प्लाई बेचने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख
जगाधरी, 2 जनवरी (हप्र)
प्लाई बेचने के नाम पर कारोबारी से लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कैनाल रेस्ट हाउस रोड यमुनानगर निवासी ललित आर्य ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका गांव तेजली में सुपर विनियर इंपोर्ट्स के नाम से गोदाम है। जिसकी मालिक उसकी पत्नी अंजली आर्य है। गोदाम से सभी संबंधित सेल परचेज का कार्य वह खुद देखता है। ललित ने बताया कि 27 सितंबर को मोहित शर्मा उसे मिला। वह खजूरी रोड स्थित फैक्टरी में दो दुकानें किराये पर लेने के लिए कहने लगा। उसने कहा कि एडवांस किराया नवरात्र में दे देगा। उसने इन दुकानों में प्लाई ट्रेडिंग का कार्य करने की बात कही। जिस पर उसे कहा कि मेरा भी प्लाई व फेस का कार्य है। यह माल भी बिकवा देगा। उसे गोदाम के बारे में भी बताया। आरोपी ने अपने मुंशी अरुण को माल देखने के लिए भेजा। ललित आर्य ने बताया कि माल देखने के बाद उसने एक लाख 60 हजार रुपये की प्लाई गाड़ी में लोड करा ली। मोहित से बात कराई। जिसने कहा कि माल उतारते ही वह नकदी दे देगा। आरोप है कि अब उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। उसके मुंशी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले मोहित के पास काम पर लगा है।