प्रदेश में लोगों को घर बैठे मिल रहा सुविधाओं का लाभ : नायब सैनी
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 25 दिसंबर
पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को जन सेवा के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम जब अंत्योदय की बात करते हैं तो हमें हमारे कार्य में संवेदनशीलता होना चाहिए। हम अंत्योदय के उत्थान की सोचें। मुख्यमंत्री बुधवार को सुशासन दिवस पर गुरुग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय सुशासन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस के पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रदेश को ऐसा बनाएंगे, जहां विकास समावेशी होगा, जहां नागरिक को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने अनेक निर्णय लेकर जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। आज घर बैठे सुविधाओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है, यही सुशासन का सबसे बड़ा मंत्र है।
नायब सैनी ने भारत रत्न से सम्मानित पं. मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बधाई उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए न केवल एक स्मरणीय अवसर है, बल्कि यह अवसर हम सभी को यह प्रेरणा देता है कि हम एक बेहतर और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जनसेवा का दायित्व संभालते ही हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन और सुशासन से सेवा का अपना अभियान शुरू किया था। ऐसे अभियान की सफलता साफ नीयत, नीति और निष्ठा पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुशासन के इस दौर को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस की विभिन्न पहलों को अपनाते हुए सुशासन का सफर तय किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घर बैठे ही पात्र लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोलबाला था। हमारी सरकार ने एक-एक कर भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को बंद किया है।
इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार लगातार सुशासन की पहल कर रही है। समारोह में विधायक मुकेश शर्मा, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सीजी रजीनीकांथन और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, गुरुग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, जिला उपायुक्त अजय कुमार, एडीसी हितेश कुमार मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव उपस्थित रहे।