वजीर सिंह बने रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान, रत्न जिंदल महासचिव
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा का 5वां त्रिवार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय रोहतक में राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें मास्टर वजीर सिंह को प्रधान, रत्न कुमार जिंदल को महासचिव, मनोहर लाल जाखड़ को कोषाध्यक्ष व बलवान सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया।
आम सभा ने राज्य कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार चारों पदाधिकारियों को दिया गया। राज्य प्रधान वजीर सिंह व महासचिव रत्न कुमार जिंदल ने बताया कि रिटायर कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। इसके चलते उनमें रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि कम्यूट की गई राशि को न्यायालय द्वारा 10 वर्ष के बाद काटने पर रोक लगाने की नीति सभी कर्मचारियों पर लागू की जाए, पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10 व 75 वर्ष की आयु होने पर 20 प्रतिशत की बेसिक वेतन वृद्धि दी जाए, मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये मासिक व बिना शर्त के पेंशनर्स को कैशलैस मेडिकल सुविधा, सरकारी हस्पतालों में रिक्त पदों पर पूर्ण नियमित भर्ती करके इलाज करना सुनिश्चित किया जाए, वरिष्ठ नागरिको को एसी, वोल्वो समेत सभी बसों, रेलवे व हवाई यात्रा में किराए में रियायती सुविधा लागू की जाए, पेंशनर्ज व पारिवारिक पेंशनर्स को पुरानी पेंशन लागू की जाए व आयकर से मुक्त किया जाए, पेंशनर्स के परिवार को एलटीसी की सुविधा उपलब्ध की जाए, करोना काल का 18 माह का बकाया एरियर दिया जाए, न्यायालय के फैसले अनुसार 6 माह से ज्यादा सरकारी सेवा करने पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि दी जाए व कर्मचारी हित के सभी फैसलों को जनरलाइज किया जाए, रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु के बाद सामाजिक सुरक्षा के लिए दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन उनकी पत्नियों को दी जानी जारी रखी जाए।