प्रदेश का बजट किसान, व्यापारी, युवा और महिला विरोधी : आदित्य सुरजेवाला
नरवाना, 3 अप्रैल (निस)
कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा के बजट को खाली झोला बजट बताया। सुरजेवाला ने कहा कि बजट से किसी वर्ग का कोई फायदा नहीं होगा। सुरजेवाला बुधवार शाम मार्केटिंग बोर्ड के रिटायर्ड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के माडल टाउन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं हैं। बजट किसान, व्यापारी, युवा, महिला विरोधी है। सुरजेवाला ने शंका जाहिर की कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हंै जबकि फ्लाइट तो 14 दिसम्बर तक भी टेक ऑफ नहीं हो सकेगी। एयरपोर्ट की चारदिवारी टूटी हुई है। इसमें पशु पक्षी अंदर आने से उनकी तो मौत होगी ही प्लेन भी क्रेश हो सकते हैं। आदित्य सुरजेवाला ने कहा हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपना पहला बजट 3 घंटे में पेश किया जबकि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मात्र एक घण्टे में बजट पेश कर दिया था। बजट में कुछ नया नहीं है सरकार जो पिछले 10 साल से वायदे कर रही है उन्हें दोबारा पेश किया है। बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, जबकि किसानों के खिलाफ जरूर है। युवाओं को रोजगार देने की बजाए बेरोजगार करने का काम किया है। भाजपा का डीएनए ही किसान विरोधी है। प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाए जाने पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि चार्जर प्वाइंट बनाए नहीं तो लोग गाड़ी कहां चार्ज करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र जांगडा, जगरूपसिंह सुरजेवाला, मंडी के पूर्व प्रधान जियालाल गोयल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश सिंगला, सज्जन सिंगला मौजूद थे।