मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान : सुमन सैनी

05:01 AM Dec 26, 2024 IST
शहजादपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सुमन सैनी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए।-निस

नारायणगढ़, 25 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलकर ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है और भाजपा द्वारा प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सुमन सैनी बुधवार को शहजादपुर में भाजपा जिला महामंत्री विवेक गुप्ता की मोटरसाइकिल एजेंसी पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थीं। 

उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर में अंबाला छावनी सिविल अस्पताल के ब्लड सेंटर की टीम द्वारा डॉ. प्रवीण कुमार की देखरेख में 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

Advertisement

Advertisement