मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक जून की अगुवाई में पार्षद रजनीश ने सांसद दीपेंंद्र हुड्डा को दिया मांगपत्र

04:12 AM Jan 08, 2025 IST
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून की अगुवाई में पार्षद रजनीश मोनू सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मांग पत्र सौंपते हुए।-निस

बहादुरगढ़, 7 जनवरी (निस) : वार्ड 1 के पार्षद रजनीश मोनू ने वार्ड के प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून की अगुवाई में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और वार्ड की गली नंबर 4 में महर्षि वाल्मीकि चौपाल के लिए सांसद निधि से 11 लाख रुपए के अनुदान के लिए मांगपत्र सौंपा। पार्षद रजनीश मोनू ने मांगपत्र देते हुए बताया कि वार्ड एक की गली नंबर 4 में महर्षि वाल्मीकि चौपाल की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। इसकी तुरंत मरम्मत या पुनर्निर्माण की जरूरत है। उन्होंने सांसद को बताया कि इस चौपाल में वार्ड के निवासी बैठक, समारोह, सामाजिक व सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे थे, मगर अब यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
मांगपत्र लेने के बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून व पार्षद रजनीश मोनू को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द महर्षि वाल्मीकि चौपाल के जीर्णोद्धार के लिए अपनी सांसद निधि से 11.25 लाख रुपए की ग्रांट भिजवा देंगे। इस अवसर पर पार्षद रजनीश मोनू के साथ जयपाल, भान, रणसिंह, बालकिशन, योगेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement