पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के हर्षित ने अमेरिकन गणित ओलंपियाड में जीता गोल्ड अवॉर्ड
सोनीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हर्षित नैन ने अमेरिका के दक्षिणी इलिनोइस विश्वविद्यालय, कार्बोंडेल से संबद्ध स्टेम एजुकेशन रिसर्च सेंटर की तरफ से आयोजित अमेरिकन गणित ओलंपियाड 2024 में अपनी बेमिसाल गणितीय क्षमता का प्रदर्शन कर गोल्ड अवॉर्ड अपने नाम किया है। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, प्रधानाचार्या हिमानी दहिया समेत प्रबंधन समिति सदस्यों ने हर्षित नैन को उसकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. नैन ने कहा कि यह एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता है, जिसमें छात्रों को गणित के जटिल सवालों को हल करने के लिए चुनौतियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक अहम मानदंड माना जाता है। यह सफलता हर्षित के लिए भविष्य के अनेक अवसरों के द्वार खोलने का संकेत है।