पुलिस, बदमाशों में मुठभेड़, 2 की मौत
फ़तेहाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव बड़ोपल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक कैदी की मौत हो गई, जबकि एक हमलावर भी जवाबी फायरिंग में मारा गया। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जानकारी के अनुसार शस्त्र अधिनियम के मामले में फरीदाबाद पुलिस के 4 कर्मचारी एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद जेल में हत्या के मामले में बंद युवक रवि को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में गांव बड़ोपल के निजी ढाबे के पास पुलिस कर्मचारी खाना खाने के लिए रुके थे। बताया जा रहा कि इसी दौरान गाड़ी में सवार 4 बदमाशों ने कैदी रवि को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया एक युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। जबकि बाकी हमलावर भागने में कामयाब हो गए। फायरिंग में कैदी रवि को भी कमर में गोली लगी। रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया यहां उसने भी दम तोड़ दिया। रवि का संबंध जठेड़ी गैंग से बताया गया है। जिसकी पुष्टि एसपी आस्था मोदी ने की है। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक जवान सुरजीत को भी कोहनी के पास गोली लगी है।
कैदी, हमलावर थे रिश्तेदार
मारा गया कैदी सोनीपत के जागसी गांव का है तथा उसके खिलाफ दो दर्जन मामले है। जबकि हमलावर की पहचान रोहतक जिले के अंकित के रूप में हुई है। कैदी व हमलावर आपस में रिश्तेदार हैं। हमलावर अंकित रवि की बुआ का लड़का है। अंकित की जेब से मिर्च पाउडर मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर कैदी रवि को छुड़ाने आए थे। कैदी को छुड़ाने आए लोग जिस गाड़ी में आए थे, वह पुलिस ने बरामद कर ली है।
शस्त्र अधिनियम का था मामला
सदर पुलिस फतेहाबाद ने गांव साबरवास के एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ 28 मार्च 2021 को पकड़ा था। उस व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सप्लाई करने पर रवि का नाम आया था, जिस मामले में उसे फतेहाबाद जिला अदालत में पेश करने फरीदाबाद पुलिस आई थी।
कैदी का जठेड़ी गैंग से था संबंध : एसपी
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि रवि की आर्म्स एक्ट केस में फतेहाबाद अदालत में पेशी थी। जिसे फरीदाबाद जेल से फरीदाबाद पुलिस लेकर आई थी। उन्होंने बताया कि मारे गए कैदी रवि का जठेड़ी गैंग से संबंध था तथा उस पर विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज हैं। रवि किसकी गोली से मरा तथा उसको छुड़ाने में कितने लोग शामिल थे, यह जांच के बाद पता लगेगा।
भागे एक अन्य युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हमलावर अंकित के एक साथी को फतेहाबाद सीआईए टीम ने आदमपुर क्षेत्र में घेर लिया। खुद काे पुलिस से घिरा देखकर एक युवक ने गोली मार ली। गोली उसके कंधे के पास लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसकी जान बच गई। पुलिस उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लेकर आई, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। एसपी आस्था मोदी भी अस्पताल पहुंची। एसपी ने बताया कि बड़ोपल में हुई घटना के बाद से ही पुलिस अन्य युवकों की तलाश कर रही थी। सीआईए फतेहाबाद की टीम मनाेज नाम के एक युवक का पीछा करते हुये आदमपुर के सारंगपुर और खासा महाजन गांव के क्षेत्र में पहुंची, युवक पैदल ही भाग रहा था। युवक ने खुद को घिरा देखकर उसने खुद को ही गोली मार ली।