पुलिस जांच से परेशान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सीवन, 30 दिसंबर (निस)
सीवन के गांव फिरोजपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि गांव में हुई पराली जलाने की घटना के बाद पुलिस जांच से यह महिला बहुत परेशान थी। सोमवार को मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर सीवन थाने के बाहर जाम लगा दिया। उन्होंने सीवन थाने के बाहर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए।
प्रदर्शनकारियों ने मृतका के परिवार को मुआवजा देने, मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, पुलिस की ओर से ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना बंद करने की मांग की। जाम लगा रहे परिजनों व ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने का आश्वासन दिया और मृतका को न्याय दिलाने के लिए बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा। डीएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से उठाया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।