पीएम-किसान योजना : अपात्रों से वसूले गए 416 करोड़ रुपये
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को संसद में बताया कि सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री-किसान योजना की शुरूआत के बाद से अपात्र किसानों से 416 करोड़ रुपये वसूले हैं। चौहान ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार ने योजना की शुरुआत किये जाने से लेकर अब तक 19 किस्तों में किसानों को 3.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।
फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के ‘आधार' से जुड़े बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष कुल 6,000 रुपये हस्तांतरित किये जाते हैं। चौहान ने कहा कि लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए भूमि रिकॉड का सत्यापन, ‘आधार'-आधारित भुगतान और ‘ई-केवाईसी' को अनिवार्य कर दिया गया है। चौहान ने कहा कि जो किसान इन अनिवार्य मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें इस योजना के तहत राशि का हस्तांतरण रोक दिया गया है।