मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिता से सीखा है, दादरी के विकास की जिम्मेदारी मेरी : सुनील सांगवान

11:08 AM Sep 25, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव रामपुरा में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान को फलों से तोलकर समर्थन देते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 24 सितंबर (हप्र)
भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से जनसेवा का जज्बा उन्हें विरासत में मिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए वह दादरी का विकास कराएंगे। उन्होंने बताया कि अब इस प्रेरणा के साथ दादरी के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। उन्होंने कहा कि हाथ में बागडोर आते ही मेरी पहली प्राथमिकता दादरी को अपराधमुक्त बनाना और लोगों के बीच जाकर अधिकारियों के साथ मिलकर विकास का खाका तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और विकास की गति से होगा। उन्होंने कहा कि दादरी के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सुनील सांगवान ने मंगलवार को गांव पैंतावास, चरखी, पांडवान, रामपुरा, रानीला, रासीवास, तिवाला सहित दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने ग्रामीण सभाओं में कहा कि उनका सपना दादरी को विकास के मामले में आगे बढ़ाने का रहा है। उन्होंने 5 अक्तूबर को कमल के बटन दबाकर सुनील को विधायक बनाने का आह्वान किया। गांव रामपुरा में सुनील को 6 स्थानों पर लड्डू और फलों से तौलते हुए ग्रामीणों ने एकतरफा सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया। सुनील सांगवान ने कहा कि वे गांव के मान-सम्मान को झुकने नहीं देंगे और हलके के आत्मसम्मान की बदौलत जनता के सहयोग से जनसमस्याओं का प्राथमिकता से
निपटारा करेंगे।

Advertisement

Advertisement