For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रीय एकता शिविरों में आदर्श महिला कॉलेज की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

09:37 AM Nov 23, 2024 IST
राष्ट्रीय एकता शिविरों में आदर्श महिला कॉलेज की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
भिवानी में शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 नवंबर (हप्र)
राष्ट्रीय एकता शिविरों में आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 23 से 29 अक्तूबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने ग्रुप डांस कंप्टीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा 6 से 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में अंजलि, मनीषा, प्रियंका, मनीषा भाविका, प्रीति, एवं आरती ने प्रतिभागिता की। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली ने देश भक्ति गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा 12 से 18 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में बीसीए की छात्रा अंजलि ने स्वर्ण, मुस्कान ने रजत पदक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बीसीए की छात्रा मुस्कान ने ही पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने छात्राओं और एन.एस.एस समन्वयक डॉ. निशा शर्मा एनएसएस अधिकारियों डॉ. नूतन शर्मा, डॉ. दीपू सैनी एनएसएस सदस्यों डॉ. निधि बूरा, डॉ. सुनंदा को भी बधाई देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement