For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी व्यर्थ बहाने वालों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

05:09 AM Dec 06, 2024 IST
पानी व्यर्थ बहाने वालों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना
Advertisement

यमुनानगर, 5 दिसंबर (हप्र)
व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए अब कई पंचायते सक्रिय हो गई हैं। ऐसे में कुछ पंचायतों ने सर्वसम्मति से जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है। ग्राम पंचायत दामला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पानी से संबंधित अन्य मुद्दों पर जागरूक किया। सरपंच गुरबक्शी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें रजनी गोयल ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि जल का प्रयोग हमें समझदारी से करना होगा और दूध की तरह जल का इस्तेमाल करना होगा। इस अवसर पर व्यर्थ पानी बहाने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव जिला सलाहकार रजनी गोयल ने रखा। यह निर्णय लिया गया कि पानी व्यर्थ बहाने वालों पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।  ग्राम सभा में उपस्थित सभी जनों ने इसका समर्थन किया और प्रस्ताव पास किया गया।
ग्राम सचिव नरेश शर्मा ने भी बताया कि जल बचाने के लिए समय-समय पर मुनियादी भी कराई जाती है । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति निरर्थक पानी बहाएगा, उस पर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति एक हजार रुपए का जुर्माना लगाएगी। गोयल ने बताया कि जल एवं सीवरेज समिति में 16 सदस्य होते है, जिनमें से 8 सदस्य महिलाएं होती है। उन्होंने बताया कि पानी से संबंधित सभी कार्य महिलायें ही करती है। इसलिए इस कमेटी में 50 प्रतिशत यानी की आठ महिलाओं की हिस्सेदारी रखी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement