पानीपत में चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल सस्पेंड
पानीपत, 3 जनवरी (हप्र)
गांव बिंझौल के एक युवक गुरमीत की आठ मरला पुलिस चौकी के सामने जहर खाने से मौत मामले में शुक्रवार को एसपी लोकेंद्र सिंह ने तत्कालीन चौकी प्रभारी एएसआई सुशील और हेड कांस्टेबल अभिमन्यू को सस्पेंड कर दिया है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने यह मामला उनके संज्ञान में आते ही माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को मामले की जांच के आदेश दिए थे और जांच रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। वहीं मृतक गुरमीत के परिजन शुक्रवार को भी करनाल के कल्पना चावला अस्पताल से उसके शव को लेकर नहीं आये है। एसपी द्वारा अब दो पुलिस कर्मियों के सस्पेंड के बाद संभावना है कि शनिवार को करनाल से मृतक गुरमीत का शव पानीपत के गांव बिंझौल में लाया जाएगा। मृतक के परिजन एफआईआर में नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग थी कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे शव को गांव बिंझौल में लाकर संस्कार नहीं करेंगे।