पानीपत नये बस अड्डे पर फ्री मिलेगा मिनरल वाटर
पानीपत, 5 दिसंबर (हप्र)
गांव सिवाह स्थित पानीपत के नये बस अड्डे पर यात्रियों को वाटर वेंडिग मशीन से अब फ्री में मिनरल वाटर मिलेगा। गौरतलब है कि सरकार की एक योजना के तहत सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध करवाने के लिये यहां दो वाटर वेंडिग मशीन लगाई गई थी। एक रुपये का सिक्का डालने पर 300 एमएल, दो रुपये में 500 एमएल और पांच रुपये में एक लीटर पानी मिलता था, लेकिन दोनों मशीनों को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया। दोनों मशीनें कई माह से बंद पड़ी थी। पानीपत डिपो के जीएम विक्रम कम्बोज ने दोनों मशीनों को फ्री करवा दिया है और बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को अब फ्री में मिनरल वाटर मिलेगा। दोनों मशीनों में से एक मशीन को तो फ्री करके यात्रियों के लिये चालू कर दिया है और दूसरी मशीन को जल्द ही फ्री करके चालू करवाया जाएगा। पानीपत बस अड्डे पर यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतल 25 रुपये में मिलती है लेकिन अब यात्रियों को मिनरल वाटर फ्री में मिलेगा। पानीपत डिपो के जीएम विक्रम कम्बोज व बस अड्डे के स्टेशन सुपरवाइजर राजेश कादियान ने बताया कि दोनों वाटर वेंडिग मशीनों पर अब यात्रियों को फ्री में मिनरल वाटर उपलब्ध होगा और उनको 20 रुपये में पानी की बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पडेगी। दोनों मशीनों को फ्री करवाया गया है।