पानीपत जाने वाले सभी मार्गों पर लगेंगे नाके
05:05 AM Dec 09, 2024 IST
Advertisement
सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के एडीजीपी (यातायात) ने पानीपत की ओर जाने वाले मार्गों पर सभी थाना प्रभारी को नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। इस पर पुलिस ने 9 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक पानीपत में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। जाम से निपटने के लिए भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
भारी वाहनों को इन मार्गाें से जाने की सलाह : दिल्ली-गुरुग्राम से करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन एनएच-152डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे एनई-5 का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह चंडीगढ़-अम्बाला से दिल्ली-गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहन भी एनएच-152डी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement