मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाक ने शांति के हर प्रयास का जवाब विश्वासघात से दिया

05:00 AM Mar 17, 2025 IST
पॉडकास्ट बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र
नयी दिल्ली, 16 मार्च (एजेंसी)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उसे सद‍्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा। अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ भी सिखाया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी वही सिखाता है।

पाक के बारे में एक प्रश्न के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, मेरा मानना है कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहते हुए थक गए होंगे, जहां मासूम बच्चे भी मारे जाते हैं और अनगिनत जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं।

Advertisement

मोदी ने कहा कि भारत जब भी शांति की बात करता है, तो आज दुनिया उसकी बात सुनती है, क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है। उन्होंने कहा कि उनकी ताकत उनके नाम में नहीं है, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की शाश्वत संस्कृति एवं विरासत के समर्थन में निहित है। आरएसएस के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने ऐसे सम्मानित संगठन से जीवन के सार और मूल्यों को सीखा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आरएसएस अपने स्वयंसेवकों को जीवन का एक उद्देश्य देता है। यह सिखाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है। मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य था, देश के काम आना। यही मुझे संघ ने सिखाया।’

पहले से ज्यादा तैयार दिख रहे हैं ट्रंप 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। उन्होंने ट्रंप को एक साहसी व्यक्ति बताया, जो अमेरिका के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं। उनके दिमाग में स्पष्ट रोडमैप है, जो उन्हें लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए तैयार किया गया है।

गोधरा दंगों को लेकर झूठी कहानी गढ़ी गयी 

पीएम मोदी ने कहा है कि गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर एक झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास किया गया था। केंद्र की सत्ता में बैठे उनके राजनीतिक विरोधी चाहते थे कि उन्हें सजा मिले, लेकिन अदालतों ने उन्हें निर्दोष साबित किया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जिस गुजरात में लगभग हर साल हिंसा होती थी, वहां 2002 के बाद से एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ, पूरी तरह शांति है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दंगों के बाद कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन अंततः न्याय की जीत हुई।

 

Advertisement