परिवार के सुसाइड मामले में एक फाइनेंसर गिरफ्तार
05:03 AM Dec 26, 2024 IST
नारनौल/मंडी अटेली, 26 दिसंबर (हप्र/निस)
अटेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुर्कियावास मोड़ के समीप नारनौल के एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा थार गाड़ी में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने के मामले में अटेली थाना पुलिस ने गिरफ्तार एक फाइनेंसर को बुधवार को अदालत में पेश किया। उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। दूसरा आरोपी नारनौल थाने के मुंशी का बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अटेली पुलिस ने सोमवीर पुत्र सत्यवीर को चारखी दादरी की गुजरा की ढ़ाणी को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था। जबकि दूसरे आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि रविवार को नारनौल के आशीष, उसकी पत्नी रूपेंद्र कौर, बेटा गगनदीप, अमनदीप ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गाड़ी में मिले सुसाइड नोट में पैसे के लिए 2 व्यक्तियों द्वारा परेशान करने का जिक्र किया गया था।
Advertisement
Advertisement