मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब और हरियाणा में किसानों की महापंचायत आज

05:00 AM Jan 04, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 3 जनवरी
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को किसानों की दो महापंचायतें होंगी। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) खनौरी बॉर्डर, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा टोहाना में महापंचायत करेगा। दोनों महापंचायतों की अगुवाई भले ही अलग-अलग संगठन कर रहे हैं, लेकिन एजेंडा एक ही है। महापंचायत के लिए दूसरे राज्यों से भी किसान शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर पहुंचे। इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने उनकी जांच की व खून के नमूने लैब भेजे गये। खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में डल्लेवाल भी मंच पर आ सकते हैं।

Advertisement

 

किसान नेता जगजीत िसंह डल्लेवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर किसानों से महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा,'जो लोग फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी से जुड़ी लड़ाई का हिस्सा हैं, वे खनौरी जरूर पहुंचें, मैं आपके दर्शन करना चाहता हूं।' फोटो -रा

Advertisement

किसान नेता जगजीत िसंह डल्लेवाल
Advertisement