मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नॉन स्टॉप विकास की राह पर चल रहा सोनीपत : मदान

11:12 AM Nov 12, 2024 IST
सोनीपत के वार्ड-11 में स्टॉर्म वॉटर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास करते विधायक निखिल मदान।-हप्र

सोनीपत, 11 नवंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में सीवरेज, पेयजल आपूर्ति से संबंधित और गलियों को पक्का करने से लेकर विभिन्न विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे है। नॉन स्टॉप हरियाणा की तरह सोनीपत भी नॉन स्टॉप विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
विधायक मदान ने सोमवार को वार्ड-11 में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने निखिल मदान का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि उन्होंने वार्ड-11 के प्रेम नगर और इंदिरा कॉलोनी में स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने और सीसी से गली को पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया है।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिक शकुंतला देवी के साथ नारियल तोडक़र विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य को नगर निगम द्वारा 40 लाख रूपये की लागत से पूरा किया जायेगा। इस कार्य के पूरा होने के पश्चात क्षेत्र वासियों को बरसात में होने वाले जल भराव से स्थायी तौर पर निजात मिलेगी।
इस अवसर पर निगम पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा, विनोद कुमार, धर्मेंद्र, रमेश नंबरदार, ओम प्रकाश ग्रोवर, अनिल पंवार, कृष्णा देवी, रानी देवी, देवेंद्र शर्मा, डॉ. कुलदीप, आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement