नेशनल बॉक्सिंग में जीते छह गोल्ड समेत सात मेडल
05:25 AM Jan 14, 2025 IST
बरवाला, 13 जनवरी (निस)
आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दयानंद पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने सात मेडल जीत कर स्कूल के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
Advertisement
कोच राकेश व मैनेजर संदीप भनवाला ने बताया कि दयानन्द पब्लिक स्कूल के छह खिलाड़ियों, जिसमें नमन ने 50 किलो, योगेश ने 40 किलो, चिराग ने 32 किलो, अरमान ने 35 किलो, आयान ने 30 किलो, अंश ने 26 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल व वंश ने 30 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
एमडी सत्यवान कुंडू व प्रिंसिपल सीमा भनवाला ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विजेता खिलाड़ी आंध्र प्रदेश से बरवाला के लिए रवाना हो चुके हैं। कोच राकेश को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement