मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीतीश को ‘बंधक’ बनाया, सहयोगी ले रहे फैसले : तेजस्वी

05:00 AM Dec 29, 2024 IST

पटना, 28 दिसंबर (एजेंसी)
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सामान्य रूप से काम करने में सक्षम नहीं हैं और मुट्ठी भर करीबी सहयोगियों ने उन्हें बंधक बनाकर रखा है। तेजस्वी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे 70-वर्षीय नेता द्वारा एक और पलटवार की अटकलों के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘इन सभी अफवाहों में कोई दम नहीं है। नीतीश अब अपने होश में नहीं हैं। वह बिहार चलाने में असमर्थ हैं।’ उन्होंने दावा किया, ‘नीतीश खुद निर्णय नहीं ले रहे हैं। उन्हें उनकी पार्टी के चार नेताओं ने बंधक बना लिया है, जिनमें से दो दिल्ली में और शेष यहां के हैं, जो फैसले ले रहे हैं।’ उन्होंने अपनी बात की पुष्टि के लिए हाल ही में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब का हवाला दिया। केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान की पृष्ठभूमि में पत्र में नीतीश से भाजपा का समर्थन करने पर ‘पुनर्विचार’ करने का आग्रह किया था। तेजस्वी ने कहा, ‘पत्र पर प्रतिक्रिया संजय झा की ओर से आई। वह कौन हैं?’

Advertisement

Advertisement