निर्माणाधीन पुल से टकरायी कार, दो युवकों की मौत
04:57 AM Jan 07, 2025 IST
संगरूर, 6 जनवरी (निस) : दिड़बा कौहरियां रोड पर निर्माणाधीन पुल से वाहन टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाडी सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह, जतिंदर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह देर रात कार में सवार होकर दिड़बा से गांव रोगला जा रहे थे, कि अचानक बेकाबू होकर कार पुल से टकरा गई। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement