मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम की टीम ने सिंगल यूज पॉलिथीन के किए सात चालान

05:04 AM Dec 31, 2024 IST

हिसार, 30 दिसंबर (हप्र)
सोमवार को चेकिंग के दौरान स्वच्छता शाखा की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रेलवे रोड मार्केट में दुकानदारों के चालान किये। टीम ने 7 दुकानदारों के 3500 रूपए के चालान किए। टीम ने दुकानदारों व आमजन को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे प्लास्टिक न तो डीकंपोज होते हैं और जलाने पर भी हानिकारक धुंआ निकलता है जो पर्यावरण और इंसान, जानवरों और पेड़-पौधों की सेहत के लिए खतरनाक होते हैं। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा बारिश के पानी को जमीन के नीचे जाने से रोकता है, जिससे ग्रांउड वॉटर लेवल में कमी आती है। इस दौरान टीम ने दुकानदारों व आमजन को गीले व सूखे कचरे को नीले व हरे रंग अलग-अलग डस्टबिन में डालने व उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित गाड़ियों में अलग-अलग डालने की अपील की। टीम में तकनीकी विशेषज्ञ जसबीर कुंडू, सीटीएल प्रदीप जाखड एएसआई रोहित व एएसआई कपिल शामिल थे।

Advertisement

Advertisement