For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Transparency in Ration Distribution : राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर राज्य सरकार गंभीर

03:24 AM Jan 10, 2025 IST
transparency in ration distribution   राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर राज्य सरकार गंभीर
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर अधिकारियों की बैठक लेते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 9 जनवरी (निस) : प्रदेश सरकार राशन वितरण में पारदर्शिता (Transparency in Ration Distribution) बरतने को लेकर बेहद गंभीर है। इसे लेकर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ में अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर लगाए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।

Advertisement

Transparency in Ration Distribution : गोदामों में नहीं है क्षमता

मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि गोदामों में फिलहाल चावल रखने की क्षमता कम है। चावल की आवक को गोदामों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि गोदामों में रखे गेहूं को बाहर प्लेंथ पर सुरक्षित रखने की व्यवस्था कराएं तथा चावल की आवक को गोदामों में रखवाया जाएए ताकि राइस मिल संचालकों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। चावल को बाहर रखने से उसकी गुणवत्ता पर असर पडता है। पीडीएस को लेकर उन्होंने अधिकारियों से निर्बाध रूप से सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा है।

राशन लेते वक्त आएगा ओटीपी

प्रदेश में बैंक की तर्ज पर अब उपभोक्ताओं को डिपो से राशन लेते वक्त एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ही डिपो संचालक उसे राशन मुहैया करा सकेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने राशन वितरण के मामले में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से ओटीपी शुरू करने का जा रही है। अगले कुछ दिनों में यह योजना प्रदेश भर में शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement

Transparency in Ration Distribution: डिपो खुलने की समय सारिणी के लगाए जाएंगे बोर्ड

जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि सर्दी और गर्मियों के समय में डिपो खुलने के समय का उल्लेख किया जाए। ऐसा करने से कार्ड धारक निर्धारित समय से डिपो पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह दुकानदारों बाहर हेल्पलाइन नंबर लगाना होगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता उन नंबरों से पर्याप्त जानकारी ले सके।
बैठक में एसीएस फूड एवं सप्लाई आनंद मोहन शरण, डायरेक्टर राजेश जोगपाल, एफसीआई व हैफेड अफसरों के अलावा राइस मिल एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।

मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए अधिकारी

Problems Of BPTP Residents : मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए बीपीटीपी अधिकारी

Advertisement
Tags :
Advertisement