मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

04:54 AM Dec 15, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग टीम के साथ सड़कों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शनिवार को अचानक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने एक दर्जन से अधिक स्थानों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, अतिक्रमण, सीवरेज, सीएंडडी वेस्ट की स्थिति को देखा तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बेरीवाला बाग, राजीव चौक, कोर्ट रोड, सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स, खांडसा रोड, सेक्टर-37, बसई रोड का दौरा किया।
Advertisement

कचरा उठान के निर्देश

निगमायुक्त सुबह 11.30 बजे बेरीवाला बाग स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचे। यहां के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमआरएफ से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की व्यवस्था शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एनजीओ या एक्सपर्ट की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू कराएं। इसके साथ ही एमआरएफ को भी शुरू करवाने की बात निगमायुक्त द्वारा कही गई। इसके बाद कोर्ट रोड का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने सड़क के किनारों पर पड़ी मिट्टी व मलबे को उठाने, आसपास पड़ी पॉलीथीन व कूड़े को साफ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

शौचालयों की स्थिति का लिया जायजा

निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुछ शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कमला नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स व खांडसा रोड पर बने शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि शौचालयों की मरम्मत कराएं तथा सफाई तथा बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें।

Advertisement

दुकानाें के बाहर  निगमायुक्त ने खांडसा रोड का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अस्थाई या स्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाए। खांडसा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने वहां पर औद्योगिक कचरा मिलने पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को सख्त हिदायत दी कि सेकेंडरी प्वाइंट पर औद्योगिक कचरा नहीं आना चाहिए।

 

Advertisement