निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
कचरा उठान के निर्देश
निगमायुक्त सुबह 11.30 बजे बेरीवाला बाग स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचे। यहां के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमआरएफ से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की व्यवस्था शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एनजीओ या एक्सपर्ट की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू कराएं। इसके साथ ही एमआरएफ को भी शुरू करवाने की बात निगमायुक्त द्वारा कही गई। इसके बाद कोर्ट रोड का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने सड़क के किनारों पर पड़ी मिट्टी व मलबे को उठाने, आसपास पड़ी पॉलीथीन व कूड़े को साफ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शौचालयों की स्थिति का लिया जायजा
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुछ शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कमला नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स व खांडसा रोड पर बने शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि शौचालयों की मरम्मत कराएं तथा सफाई तथा बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें।
दुकानाें के बाहर निगमायुक्त ने खांडसा रोड का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अस्थाई या स्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाए। खांडसा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने वहां पर औद्योगिक कचरा मिलने पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को सख्त हिदायत दी कि सेकेंडरी प्वाइंट पर औद्योगिक कचरा नहीं आना चाहिए।