मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारनौल में सूदखोरों से परेशान परिवार ने खाया सल्फास, दो की मौत, 2 गंभीर

05:00 AM Dec 23, 2024 IST
असीम राव/हप्र
Advertisement

नारनौल, 22 दिसंबर

देर रात प्राप्त समाचार के मुताबिक शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा निवासी एक परिवार के चार सदस्यों ने सूदखोरों से परेशान होकर सल्फास खा ली। सल्फास खाने वालों में परिवार का एक बेटा व उसकी मां की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा व पिता गंभीर हैं, जिनको इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। मृतकों के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दो लोगों के नाम लिखे हैं। जिन आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ले के रहने वाले करीब 45 वर्षीय आशीष ग्रोवर ने दिल्ली दरवाजा के पास जनरल स्टोर की दुकान की हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष ग्रोवर अपनी पत्नी 43 वर्षीय रूपेंद्र कौर, बड़े लड़के 22 वर्षीय गगनदीप तथा छोटे लड़के 18 वर्षीय शुभदीप उर्फ सोनू को लेकर थार गाड़ी में सवार होकर अटेली की तरफ गया। वहां पर कनीना बाईपास पर गांव तुर्कीयावास के नजदीक चारों रात को करीब 9:30 बजे गाड़ी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर अवस्था में मिले। जिस पर पुलिस ने सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने रूपेंद्र कौर व सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष व गगनदीप की गंभीर हालत के चलते उनको आगामी उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में मिला सुसाइड नोट
सुसाइड नोट।

बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि कुछ फाइनेंसर उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने फाइनेंसरों से 60 हजार रुपये लिए थे जिसके बदले वह 15 लाख रुपये मांग रहे हैं जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

Advertisement
Tags :
Narnaulsuicide