नवदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा पर गांव बुआना लाखु में खुशी
पानीपत, 2 जनवरी (हप्र)
गांव बुआना लाखु के नवदीप सिंह द्वारा पैरा ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब अर्जुन अवॉर्ड मिलने की घोषणा से गांव में खुशी की लहर दोड गई। उसके बाद गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह के घर पर बधाई देने वाले लोग पहुंचने शुरू हो गये। नवदीप के परिजन बधाई देने आने वाले सभी लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवा रहे हैं। बता दे कि पेरिस में हुए पैरालंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो में नवदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता था। जिसमें उसने 47.30 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा जमाया था। उनके गोल्ड मेडल जीतने पर देश और गांव में खुशी की लहर बनी थी। वहीं आज जब गांव में नवदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड मिलने की घोषणा की खबर पहुंची तो गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके बाद से गांव बुवाना लाखु व आसपास के गांव के लोग बधाई देने पहुंचने शुरू हो गये। नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भी उसका भव्य स्वागत किया था और नवदीप गोल्ड जीतकर जब गांव पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने भी नवदीप सिंह का जोरदार स्वागत किया था।