नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे कालेज प्राचार्य के बेटे की सड़क हादसे में मौत
रेवाड़ी, 1 जनवरी (हप्र)
नव वर्ष का जश्न मनाकर बुधवार की तड़के बाइक पर सवार होकर लौटे दो दोस्तों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नगर के अहीर कॉलेज के प्राचार्य के युवा बेटे की जहां मौत हो गई, वहीं उसका साथी रोहतक के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घर के इकलौते चिराग के बुझने से नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गईं।
अहीर कॉलेज के प्राचार्य नरपाल सिंह जिले के गांव बटोड़ी के रहने वाले हैं। फिलहाल शहर के सेक्टर-3 स्थित कान्हा ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। उनके इकलौते बेटे हरवंश ने पिछले वर्ष ग्रेजुएशन की थी। नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को वह अपने दोस्त यश के साथ घर से बाइक पर निकला था। बुधवार तड़के सुबह 4 बजे जब दोनों दोस्त बाइक पर घर लौट रहे थे तो नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित नेशनल हाइवे 11 के फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। डाक्टरों ने हरवंश को मृत घोषित कर दिया गया और यश को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। यश की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक हरवंश दो बहनों में इकलौता भाई था। कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांचकर्ता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।