विवाद में भाई की हत्या, सीने में मारी गोली
फरीदाबाद, 17 जनवरी (हप्र)
गुरुवार रात छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। बहस के बाद छोटे भाई ने गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर था। नरेंद्र का छोटा भाई विकास भी प्रॉपर्टी डीलिंग का ही काम करता है। विकास को बचपन में ही चाचा कुलदीप सिंह ने गोद ले लिया था।
पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर विवाद था। गुरुवार रात साढ़े 8 बजे नरेन्द्र शोरूम पर बैठा हुआ था। यहां विकास अपने किसी साथी के साथ पहुंचा। विकास और नरेंद्र के बीच यहां कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विकास ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और नरेंद्र पर फायरिंग कर दी। गोली नरेंद्र के सीने पर बाईं तरफ लगी।