नम्बरदार सरकार और जनता के बीच अहम कड़ी : विपुल गोयल
फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)
नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह, फरीदाबाद के प्रधान टेकचंद त्यागी, फरीदाबाद के उपप्रधान अजीत नम्बरदार के साथ फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, हिसार, दादरी, रोहतक, जींद सहित समस्त हरियाणा से आए नम्बरदारों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का फूलमाला पहनाकर, पगड़ी बांधकर तथा स्मृति चिन्ह देकर
स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेशभर से आए नम्बरदारों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नम्बरदार सरकार और जनता के बीच की अहम कड़ी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से गति पकड़ रहा है तथा नम्बरदार सरकार की सभी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर सफल बनाने का काम करते हैं।
इस मौके पर नम्बरदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह ने मंत्री विपुल गोयल को आश्वासन दिया कि वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे।