मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा ने संभाला पदभार

04:20 AM Apr 04, 2025 IST
थानेसर की नवनियुक्त प्रधान माफी ढांडा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा तथा उनकी पत्नी एवं निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा। -हप्र  

कुरुक्षेत्र, 3 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश सरकार ने कई माह पहले थानेसर शहर में गलियों, नालियों, सीवरेज और पीने के पानी सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 125 करोड का बजट जारी किया था। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस राशि से विकास कार्य किए जाएंगे। इस शहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में तीन गुणा तेज गति के साथ विकास कार्य होंगे और नव निर्वाचित नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा की देख रेख में सभी 32 वार्डों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। ये उद्गार पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद कार्यालय में नव निर्वाचित चेयरपर्सन माफी ढांडा और 32 पार्षदों की ताजपोशी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने नव निर्वाचित नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा को चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान पूर्व नप अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहिल सुधा, युवा भाजपा नेता मलकीत ढांडा ने नव निर्वाचित अध्यक्षा माफी ढांडा व सभी 32 पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पहले नगर परिषद में हवन का आयोजन किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन माफी ढांडा ने कहा कि सभी 32 वार्डों में सबका साथ सबका विकास की नीति को आधार मानकर विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement