नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पर हमला, पार्षद एकजुट
दादरी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट पर बुधवार रात को अज्ञात लोगों द्वारा स्थानीय कालेज रोड पर लोहे की राड व तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट के पेट पर चोट लगी वहीं हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी व पार्षदों ने जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर हमलावरों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट ने बताया कि घर जाते समय रास्ते में अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर, लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे गाड़ी का अगला शीशा भी टूट गया। उन्होंने गाड़ी से उतर कर शोर मचाया तो आसपास के कुछ लोग वहां आ गए। जब वे हमलावरों से बचकर भागने लगे तो उन्होंने तेजधार हथियार से उन पर वार किया। इस दौरान पार्षद जयसिंह लांबा, नवीन प्रजापत, कुलदीप सैनी, अजय सांगवान, विनोद सिंहमार, नवीन बिंदल, नितिन बंसल, विनोद वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया, जितेंद्र सांगवान, जतिन फोगाट, सत्यवान पहल, कुलदीप गांधी, एडवोकेट राजेश गोदारा, पूर्व पार्षद प्रवीण सैनी इत्यादि भी मौजूद रहे।