For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं : रामअवतार वाल्मीकि

05:30 AM Apr 10, 2025 IST
विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं   रामअवतार वाल्मीकि
रोहतक में बुधवार को जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद मेयर, विधायक व पार्षद। -निस
Advertisement

रोहतक, 9 अप्रैल (निस)
जिला विकास भवन सभागार में बुधवार को नगर निगम के बजट को लेकर मेयर रामअवतार वाल्मीकि की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 21 पार्षद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों ने अपने अपने वार्डो में गंदे पानी, टूटी सड़कों की मरम्मत, ठप सीवरेज व्यवस्था की समस्याएं रखी, जिसको लेकर मेयर ने पार्षदों को जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एकसमान विकास कार्य करवाए जा रहे है और रोहतक शहर को भी विकास के मामले में आगे ले जाया जाएगा। सरकार के पास विकास कार्यो को लेकर पैसे की कोई कमी नहीं है।
मेयर ने कहा कि सभी 22 वार्डो में प्रमुखता के साथ विकास कार्य करवाएं जाएंगे, इसके लिए सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में एक-एक करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने के लिए बजट भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में पार्षदों ने अधिकारियों पर काम में कोताई बरतने का आरोप लगाया, जिस पर मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने कड़ा संज्ञान लेते हुए साफ-साफ अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी और जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली, उसके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अपने नंबर भी सार्वजनिक करते हुए सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने की बात कही, जिस पर सभी पार्षद सहमत भी हुए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि बजट को लेकर हाउस की बैठक हुई है, जिसमें पार्षदों ने अहम सुझाव दिए हैं। बैठक में स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा व शंकुतला खटक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement