नए मंडी विपणन कानून मसौदे के विरोध की अपील
भिवानी, 9 जनवरी (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने किसान-मजदूरों के नेता सर छोटूराम की 80वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय बड़ चौक के पास सर छोटूराम स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कमल प्रधान, रिटायर्ड कर्मचारी राज्य महासचिव रतन कुमार जिंदल व जिला प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि स्व. चौ. छोटूराम किसान-मजदूरों के लोकप्रिय नेता थे। इसलिए आज के समय में हमें मंडी विपणन कानून के मसौदे का पूरा अध्ययन कर उसका पुरजोर विरोध करना होगा, क्योंकि यह कानून केंद्र सरकार कारपोरेट के पक्ष में लागू कर रही है। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता व सांप्रदायिकता के विरोध में डटकर अपना स्टैंड लिया। उनके इस दृष्टिकोण का हिंदू महासभा व मुस्लिम लीग ने हमेशा विरोध किया। कुछ बुद्धिजीवी यह मानते हैं कि 1947 तक अगर सर छोटूराम जीवित रहते तो देश का विभाजन नहीं होता, क्योंकि दोनों ही वर्ग के लोग उन्हें अपना मसीहा मानते थे।
फोटो कैप्शन-