मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धूप से बंधी राहत पर घने कोहरे ने फेरा पानी

05:06 AM Jan 16, 2025 IST
जगाधरी में बुधवार को घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच नेशनल हाईवे पर आवागमन करते वाहन चालक। -हप्र

जगाधरी, 15 जनवरी (हप्र)
पल-पल बदलते मौसम के कारण आमजन का जनजीवन प्रभावित हो गया। बुधवार को सुबह के समय निकली धूप से बंधी राहत की उम्मीद पर छाये घने कोहरे ने पानी फेर दिया। सारा दिन लोग कड़ाके की ठंंड में ठिठुरते रहे।
बुधवार सुबह करीब 9 बजे जगाधरी आदि इलाकों में अच्छी धूप खिली। करीब आधे घंटे बाद अचानक घनी धुंध छा गई। इससे विजिबिलिटी बहुत कम होने पर वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत दुपहिया वाहन चालकों को हुई। कोहरे से सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में रहा। दोपहर बाद धूप तो निकल गई,लेकिन सर्द हवाएं इस पर भारी रहीं। शाम ढलने से पहले ही लोगों ने घरों में दुबकना शुरू कर दिया था। वहीं कृषि विशेषज्ञ डा. सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक मौसम गन्ने, सरसो व गेंहू की फसल के लिए खास तौर पर फायदेमंद है। उनका कहना है कि रात को ठंड व दिन में तेज धूप निकलने पर गेंहू की फसल में पीले रतुए का खतरा बढ़ेगा। डा. कुमार का कहना है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।
अम्बाला में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
अम्बाला शहर (हप्र) : प्रशासन के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे। यह फैसला घने कोहरे और ठंड की वजह से छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहें।
पानीपत में बाइक सवार की मौत
पानीपत (हप्र) : गांव बबैल से पलेहडी वाली सड़क पर बुधवार को सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान गांव बबैल के सुचेत के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सुचेत पानीपत रिफाइनरी में काम करता था। आशंका है कि वह बाइक पर सवार होकर देर रात को वापस घर लौट रहा था तो कोहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सुचेत के भतीजे हिटलर की शिकायत पर बुधवार को सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हादसे के दौरान सुचेत की बाइक भी वहां पर पड़ी हुई मिली है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement