घने कोहरे में नेशनल हाईवे पर कैंटर से टकराई बाइक, 2 दोस्तों की मौत
समालखा, 15 जनवरी (निस)
दिल्ली से बुलेट बाइक पर हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की बाइक घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर पट्टीकल्याणा के पास बिना इंडिकेटर दिए खड़े एक कैंटर के साथ टकरा गई, जिससे बुलेट पर सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
घटना के बाद कैंटर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान अनुराग वासी राजपुरा महेन्द्रगढ़ व क्रिश कल्यान वासी दुर्गापुर गौशाला कटिहार मिल, बिहार के रूप में हुई है।
समालखा थाना की हलदाना पुलिस चौकी में जिला महेन्द्रगढ़ के गांव मालडा निवासी जितेन्द्र ने लिखित शिकायत देकर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। घटना में मरने वाले अनुराग व क्रिश उसके दोस्त थे, जो दिल्ली में साथ पढ़ते थे। बुधवार तड़के 1:30 बजे 6 दोस्त दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर निकले थे। बुलेट बाइक को अनुराग चला रहा था। समालखा के पट्टीकल्याणा के पास नेशनल हाईवे पर एक कैंटर बिना किसी चेतावनी व इंडिकेटर के खड़ा हुआ था। घने कोहरे के कारण कैंटर दिखाई नहीं दिया, जिससे बुलेट बाइक की कैंटर के पीछे टक्कर हो गई और दोनो को गंभीर चोटें आईं।
रात को जैसे-तैसे एंबुलेंस का इंतजाम करके दोस्तों को समालखा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
उधर दुर्घटना के बाद आरोपी कैंटर चालक गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने दोस्त जितेन्द्र के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।