मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो दिन डिजिटल अरेस्ट कर युवक से ठगे 9 लाख

05:00 AM Dec 28, 2024 IST

सोनीपत, 27 दिसंबर (हप्र)
साइबर ठगों ने एक युवक को दो दिन डिजिटल अरेस्ट कर 9 लाख रुपये ठग लिये। कुंडली स्थित टीडीआई सिटी निवासी सुनील शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की सुबह उनके पास कॉल आई थी। एक युवक ने कहा कि तुम्हारे आधार कार्ड नंबर का दूसरा आदमी दुरुपयोग कर रहा है। उसने तुम्हारे फर्जी आधार कार्ड पर मोबाइल सिम कार्ड निकलवाया है। जिसके बाद उस मोबाइल नंबर से मुंबई की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता खुलवाया गया। बाद में लोगों को डरा कर उस बैंक खाते में करोड़ों रुपये डलवाए गए हैं। साइबर ठग ने खुद ही कहा कि वह साइबर अपराध मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं। आपकी कॉल साइबर अपराध शाखा को डायवर्ट की जा रही है। पीडि़त ने कहा कि बाद में उन्हें टेलीग्राम पर वीडियो कॉल पर बयान दर्ज करवाने को कहा गया। उन्होंने सीबीआई, स्थानीय पुलिस, आरबीआई और दिल्ली न्यायिक खजाना अधिकारी बताकर फर्जी अधिकारियों को भी वीडियो कॉल पर जोड़ लिया। विभिन्न विभागों के पत्र दिखाकर डराने के साथ उनको वीडियो कॉल काटने (डिस्कनेक्ट) को मना किया गया। अलग-अलग लोगों ने उन्हें डराया। उनके बैंक खाते से 13 दिसंबर को 9 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करा ली गई।

Advertisement

Advertisement