For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोस्त का जन्मदिन मनाने गए 2 युवकों की हादसे में मौत, दो घायल

05:00 AM Dec 14, 2024 IST
दोस्त का जन्मदिन मनाने गए 2 युवकों की हादसे में मौत  दो घायल
Advertisement
भिवानी, 13 दिसंबर (हप्र)सुंगरपुर गांव में जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई। सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दुर्घटना में सुंगरपुर निवासी रविंद्र व कुलदीप गंभीर रूप घायल हो गए।
Advertisement

25 वर्षीय सोमबीर पुत्र कृष्ण अपने तीन दोस्तों के साथ खरियावास गांव की तरफ से जन्मदिन मनाकर सुंगरपुर आ रहे थे। पार्टी के बाद, वे चारों एक पिकअप डीजे गाड़ी में वापस लौट रहे थे। सुंगरपुर के नजदीक माइनर के पास गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वाहन एक पेड़ से टकरा गया।

हादसे में सोमबीर और उनके दोस्त ढिल्लू उर्फ सुनील, सडवा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement