For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा कोष का होगा गठन : रणबीर गंगवा

04:05 AM Jan 12, 2025 IST
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा कोष का होगा गठन   रणबीर गंगवा
Advertisement

पंचकूला, 11 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त काम करने की जरूरत है। जिसके लिए प्रदेश में जल्द ही सड़क सुरक्षा कोष का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की क्वालिटी जांच के लिए प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग गुणवत्ता जांचने वाले आधुनिक यंत्रों की खरीद कर रहा है, जो निर्माण के दौरान और बाद में गुणवत्ता बताते हुए सड़कों के सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने में मददगार होगा।

Advertisement

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। रणबीर गंगवा ने बताया कि इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़े स्तर पर समय रहते 3700 किलोमीटर दूरी को सफेद पट्टी से कवर किया है। जो धुंध व फॉग के दौरान सड़क हादसे रोकने में मददगार साबित होगी। साथ ही इनसे वाहन चालकों को अपने गंतव्य पर जाने में सहयोग मिलेगा।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अलग-अलग राज्यों से एक्सपर्ट को बुलाकर कार्यशाला का आयोजन करते हुए विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो पूरे साल सड़कों पर रहने वाली कमियों को पूरा करने में मदद करेगा। रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़कों पर कुछ स्कूल और कॉलेज बने हुए हैं, जहां पर हर समय हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement