मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दीपक हुडा बने प्रधान, चारों पदों पर पैनल के उम्मीदवार विजयी

05:00 AM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रोहतक बार एसोसिएशन चुनाव जीतने के बाद मौजूद अधिवक्ता। -हप्र

रोहतक, 17 मार्च (हप्र)
रोहतक जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए। रोहतक जिला बार एसोसिएशन के चार पदों पर दीपक हुड्डा के पैनल ने बाजी मारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी गूगल सिंह हुड्डा व चुनाव अधिकारी प्रदीप मालिक ने बताया कि महासचिव पद पर राज करण पंघाल, उपाध्यक्ष पद पर अजय ओहलान, संयुक्त सचिव डिंपल पुस्तकालय प्रभारी अनिल कुमार विजयी रहे। चुनाव शांतिपूर्ण सपन्न हुआ। चुनाव जीतने के बाद प्रधान दीपक हुड्डा समेत चारों विजेता उम्मीदवार विजयी जुलूस के साथ हरियाणा पंजाब बार काउंसिल के अध्यक्ष बिजेंदर अहलावत के रोहतक निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। चुनाव में बार के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो व निवर्तमान प्रधान अरविंद श्योराण पैनल के सभी सदस्य हार गए। निर्वाचन अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि फर्जी वोट रोकने के लिए मतदान केंद्र में आधार कार्ड स्कैनर लगाए गए थे। मतदान केंद्र में कैमरे भी लगाए गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news