मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'दीपक वत्स ने सब-लेफ्टिनेंट बन प्रदेश को किया गौरवान्वित'

06:19 AM Sep 08, 2021 IST

पलवल, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव पन्हेड़ा खुर्द निवासी वीरेंद्र शर्मा के बेटे दीपक वत्स के इंडियन नेवी में सब-लेफ्टिनेंट नियुक्त होने पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। जिले के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं वार्ड नंबर 6 जिला पार्षद के उम्मीदवार संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने नवनियुक्त सब-लेफ्टिनेंट दीपक वत्स का अपने निवास पर पुष्प वर्षा कर और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गांव के गणमान्य लोगों ने भी उपस्थित होकर दीपक वत्स को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संदीप शर्मा ने कहा कि दीपक वत्स ने इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने गांव का बल्कि जिले और हरियाणा का नाम भी गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा ने भी दीपक के चयन उन उसे व उसके परिजनों को बधाई देते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर रवि बोहरे जी, लक्ष्मीनारायण, गौरी, पं. चंदन, डालू भगत, रतिराम भगत, रविन्द्र, प्रदीप, ओमी मेम्बर, महेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

फोटो 7 पलवल-1 में है।

पलवल के पन्हैड़ा गांव में सब-लेफ्टिनेंट दीपक वत्स का स्वागत करते समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा। -हप्र

Advertisement
Tags :
‘दीपक’गौरवान्वितप्रदेश,सब-लेफ्टिनेंट