दिल्ली में महलों को लेकर चुनावी द्वंद्व
नयी दिल्ली, 8 जनवरी (एजेंसी)
दिल्ली की चुनावी जंग में मुख्यमंत्री आवास को ‘शीशमहल’ करार देकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच बुधवार को वार-पलटवार का दौर चला। आप नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास को ‘राजमहल’ करार देते हुए कहा कि इस पर 2700 करोड़ खर्च किए गये हैं।
भाजपा के तंज का जवाब देने के लिए आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मीडिया को साथ लेकर सिविल लाइंस में छह, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं दिया। आप नेता बंगले के बाहर धरने पर बैठ गये। यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास था। संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा का झूठ आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया है। भाजपा ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर सोने से बना मिनी बार, स्विमिंग पूल और कमोड है। लेकिन उन्होंने हमें अंदर जाने और जनता को सच्चाई दिखाने की अनुमति नहीं दी।’ इसके बाद, आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें फिर से रोक दिया। जिसके बाद आप नेताओं ने धरना दिया।
इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित एबी17 मथुरा रोड स्थित बंगले पर पहुंचे। सचदेवा ने आप पर आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद वह पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर नाटक कर रही है।
कांग्रेस का 25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का वादा
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर में बुधवार को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की। इसके तहत दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का ऐलान किया।