त्योहार पर कार्यक्रमों के आयोजन से बढ़ता है आपसी प्रेम : घनश्याम
भिवानी, 13 मार्च (हप्र) : विधायक घनश्याम सर्राफ ने बृहस्पतिवार को बाग कोठी स्थित कार्यालय में शहर के लोगों को चंदन का तिलक लगाकर होली खेली। विधायक सर्राफ ने तिलक लगाने के बाद लोगों का मुंह मीठा करवाया। देर शाम तक बाग कोठी स्थित कार्यालय के बाहर विधायक लोगों के साथ होली खेलते रहे।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि त्योहार पर कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पानी के साथ होली खेलने की बजाय तिलक या गुलाल अबीर लगाकर होली खेलनी चाहिए। तिलक लगाकर होली खेलने से पानी की बर्बादी तो रुकती ही है, आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भले ही रंगों के साथ मनाया जाता है लेकिन इनके माध्यम से लोग दिल जोड़ते हैं।
फोटो कैप्शन- भिवानी में बृहस्पतिवार को होली के मौके पर लोगों को चंदन का तिलक लगाते विधायक घनश्याम सर्राफ।-हप्र
फोटो संख्या- 13 मार्च 7 पीजेपीजी।