कनीना, 6 दिसंबर (निस)दिल्ली के जेवली क्षेत्र के थाना नेबसराय में तिहरे हत्याकांड के मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार देर रात गांव लाए गए, जहां शुक्रवार सुबह परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया। पति-पत्नी को एकसाथ चिता पर तथा बेटी को अलग चिता पर मुखाग्नि दी गई। मृतक के 16 वर्षीय भतीजे वंश ने उन्हें मुखाग्नि दी। वारदात को अंजाम देने वाला बेटा ही निकला। उसने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी। गांव खेड़ तलवाना निवासी पूर्व एनएसजी कमाडों राजेश कुमार 52 वर्ष, उसकी पत्नी कोमल 48 वर्ष व बेटी कविता 23 वर्ष की लाशें बुधवार सुबह घर में मिली थी। राजेश के बेटे अर्जुन की सूचना पर नेबसराय थाना पुलिस मौके पर पंहुची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश की बेटी कविता पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ बाॅक्सिंग की खिलाड़ी थी। लेकिन बेटे की पढ़ाई तथा उसके कार्यों से राजेश खुश नहीं था। दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि घटनास्थल पर लूटपाट, चोरी, डकैती या जबरन घुसने के कोई सबूत नहीं मिले थे। सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो बेटे द्वारा दी गई जानकारी तथ्यों से परे मिली। पुलिस पूछताछ में बेटे अर्जुन ने सच्चाई उगल दी। उसने पिता, मां और बहन की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। उसने हत्या करने के लिए राजेश द्वारा लाए गए सेना के चाकू का इस्तेमाल किया। उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।