For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ताऊ व चौटाला के राज में हर वर्ग था खुशहाल : तेवतिया

07:56 AM May 07, 2024 IST
ताऊ व चौटाला के राज में हर वर्ग था खुशहाल   तेवतिया
होडल हलके में सभा को सम्बोधित करते इनेलो उम्मीदवार सुनील तेवतिया। -हप्र
Advertisement

पलवल, 6 मई (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा है कि भाजपा ने शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल भी कोई विकास कार्य नहीं किए। आज जहां भी वह जा रहे हैं, उन्हें जनसमस्याएं ही सुनने को मिल रही है। ताऊ देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला के राज में ऐसा नहीं होता था। हर वर्ग खुशहाल था। यह आरोप श्री तेवतिया ने पलवल जिले के हलका होडल के गढ़ी भुलवाना, बेढ़ा, खिरबी, बांसवा, भिडूकी, भडौली, रामगढ़, हसनपुर, सतुआगढ़ी, लहरपुर, जटौली, लिखी, डरना गांव में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से सम्पर्क करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लगाया। उन्होंने कहा कि आज न तो गांवों में बिजली आ रही है, जबकि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। सडक़ें जो छोटे गांवों को जोड़ने के लिए इनेलो राज में बनी थी, वह भी टूटी पड़ी हैं। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, महंगाई इतनी हो गई है कि दो वक्त की रोटी खाना भी दूभर हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप ने भाजपा और कांग्रेस का शासन देख लिया है और भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जजपा की सरकार भी देख ली है। इसलिए आप इनेलो के हाथ मजबूत करें और ऐनक के निशान पर मोहर लगाकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय चौटाला के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर जगह-जगह ग्रामीणों ने श्री तेवतिया का पगड़ी बांधकर, फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर पलवल के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, फरीदाबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, प्रदेश महासचिव महेन्द्र चौहान, कंवलजीत दीघोट, सुनील मंडोत, घीसाराम, रामपाल लिखी, बुधराम, पूनम चौधरी, चंदन सौरोत, रतन सौरोत, विजय तेवतिया, अनिल तेवतिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×