For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तहसील से स्टाम्प वेंडर व डीड राइटरों के अवैध खोखे हटेंगे, नोटिस चस्पा

04:56 AM Dec 31, 2024 IST
तहसील से स्टाम्प वेंडर व डीड राइटरों के अवैध खोखे हटेंगे  नोटिस चस्पा
Advertisement

सोनीपत, 30 दिसंबर (हप्र)
लघु सचिवालय में सुबह समाधान शिविर में रजिस्ट्रियां न करने की शिकायत लेकर पहुंचे डीड राइटर व स्टाम्प वेंडरों पर डीसी डॉ. मनोज कुमार भड़क गए। उन्होंने पूछा आपमें से कितने लोगों के पास लाइसेंस है। इस पर कई लोगों के पास लाइसेंस नहीं मिला। डीसी ने डीआरओ से जिले की सभी तहसीलों में मौजूद लाइसेंस होल्डरों की सूची मांगी। साथ ही, उन्होंने एसडीएम अमित कुमार को जांच कर अवैध खोखों को वहां से हटवाने के आदेश दिए।
डीसी का कहना है कि इन अवैध खोखों में अवैध कार्य होने का डर रहता है, इसलिए इन्हें यहां से हटाया जाएगा। अगर कोई अधिवक्ता इन खोखों में बैठता है तो वह अपने चैंबर में बैठे। वहीं सोमवार को खोखों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए। दूसरी ओर डीड राइटरों और स्टाम्प वेंडरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।
बता दें कि जिले की सभी तहसील परिसरों में सैकड़ों डीड राइटर और स्टाम्प वेंडर बैठते हैं। सोनीपत में 29 और राई उपतहसील में 4 डीड राइटरों के पास ही लाइसेंस हैं। सोनीपत तहसील में 11 लोगों के पास स्टाम्प वेंडर का लाइसेंस है, जबकि पूरे जिले में सैकड़ों की संख्या में अवैध खोखे बने हुए हैं। संयुक्त सब रजिस्ट्रार एवं तहसीलदार सोनीपत की ओर से जस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि तहसील प्रांगण में अवैध रूप से काम करने वाले वसीका नवीस अवैध रूप से लोगों को गुमराह करके अनावश्यक फीस लेते हैं। नोटिस में कहा गया है कि यहां पर डीसी से परमिशन लेकर ही बैठने की अनुमति रहेगी। प्रदेश सरकार की अधिसूचना के तहत निर्धारित फीस की रेट लिस्ट भी चस्पा करने होंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने की स्थिति में खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई स्टाम्प वेंडर निर्धारित रेट से ज्यादा में स्टाम्प पेपर बेचता मिलता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीसी डा. मनोज कुमार ने कहा कि सचिवालय में रोजाना समाधान शिविर लगाया जाता है। किसी भी व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन डीड, वसीका या अन्य किसी मामले में शिकायत है तो लिखकर दें, तुरंत कार्रवाई होगी। नोटिस मिलने के बाद खोखा रखकर काम करने वालों ने मीटिंग की और हड़ताल की चेतावनी दी।

Advertisement

नोटिस जारी होते ही अवैध खोखे हुए बंद

सुबह जैसे ही तहसील में काम करने वाले अवैध वसीका नवीस अपने खोखों पर पहुंचे तो उन्हें नोटिस चस्पा मिले। उसके बाद सभी ने एकत्रित होकर पार्क में बैठक की। बैठक के बाद डीसी से मिलने के लिए समाधान शिविर में पहुंचे थे, लेकिन डीसी ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अवैध बैठे वसीका नवीस के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। सोमवार को अधिकतर खोखे बंद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement