मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ढाका में इस्कॉन मंदिर में लगाई आग, मूर्तियां क्षतिग्रस्त

04:55 AM Dec 08, 2024 IST
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में शनिवार को शिमला में प्रदर्शन करते लोग। -प्रेट्र

ढाका/कोलकाता, 7 दिसंबर (एजेंसी)
बांग्लादेश के ढाका जिले स्थित इस्कॉन मंदिर में कुछ लोगों ने शुक्रवार देर रात आग लगा दी। पड़ोसी देश स्थित इस्कॉन ने कहा कि यह एक भक्त का पारिवारिक मंदिर था। वहीं, संगठन के कोलकाता कार्यालय ने कहा कि इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को निशाना बनाया गया। ढाका जिले के तुराग पुलिस थाने के अंतर्गत धौर गांव स्थित इस्कॉन नमहट्टा केंद्र पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हमला किया गया।
तुराग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। बांग्लादेश में इस्कॉन के महासचिव चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने बताया कि मंदिर की टीन की छत को उखाड़ने के बाद आग लगा दी गई।
हालांकि, आग पर जल्द काबू पा लिया गया, लेकिन एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई और पर्दे जल गए। श्रीश्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जल गई हैं। यह केंद्र ढाका में स्थित है। बदमाशों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 2-3 बजे श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर और श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। बांग्लादेश में पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ गईं थी। इसके बाद भारत और पड़ोसी देश के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement