डॉ़ अंबेडकर पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें गृहमंत्री, पद से दें इस्तीफा : कुमारी सैलजा
फतेहाबाद, 22 दिसंबर (हप्र)
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिली और इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का लोकसभा में जिस प्रकार से माखौल उड़ाया गया, वह निंदनीय है। गृहमंत्री को तुरंत अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा ने हार का ठिकरा अपनी ही पार्टी पर फोड़ते हुए इसे टिकटों के गलत वितरण का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि खराब नतीजों की वजह कम से कम 15 टिकटों का गलत वितरण रहा। प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। विधानसभा चुनावों में कुछ दिनों तक चुनावी प्रचार से दूर रहने पर हुए नुकसान के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने घर पर थी कार्यकर्ताओं से मिल रही थी, साथ ही इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया। उन्होंने यह भी कहा उनके दोनों संसदीय क्षेत्र अम्बाला व सिरसा में परिणाम सबके सामने हैं दोनों क्षेत्र की 18 में से 12 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं। सांसद कुमारी सैलजा ने किसानो के आंदोलन को समर्थन देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार अपने वायदे को निभाए। उन्होंने बताया कि वे सोमवार को खनौरी बॉर्डर जाएंगी। विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बेचे जाने पर पूछे सवाल को कुमारी सैलजा ने हंसकर टाल दिया, मगर यह कहकर सबको चौंका दिया कि मन तो मेरा भी बहुत करता है कुछ कहने को, मगर कुछ बातें मीडिया और सार्वजनिक रूप से नहीं कही जा सकती।