डीसी ने कैंप कार्यालय लगाकर सुनी शिकायतें
06:19 AM Sep 08, 2021 IST
महेन्द्रगढ़, 7 सितंबर (निस)
Advertisement
डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को स्थानीय प्रशासनिक भवन में अपना कैम्प कार्यालय लगा कर लोगों की शिकायतें सुनीं। उनके समक्ष 36 अलग-अलग लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं जिनमें से अधिकांश का उन्होंने मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष को संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी नागरिक को सरकारी सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। आज लगे कैंप कार्यालय में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद,रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्ड, कब्जे, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित थीं। इस अवसर पर एसडीएम दिनेश सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement